रायपुर:परमपूज्य ज्योतिष्पीठाधीश्वर एवं द्वारका शारदा पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती महाराज के द्वारा स्थापित बोरिया कला रायपुर आश्रम में शारदीय नवरात्रि के पावन पुनीत पर्व पर पराम्बाभगवती राजराजेश्वरी त्रिपुर सुंदरी के श्रीयंत्र की पूजा की पूर्णता के अवसर पर सहस्त्राधिक कन्याओं का विधिवत पूजन संपन्न किया गया।
एक साथ हजारों की संख्या में कन्याओं का दर्शन दुर्लभ होता है आज हजारों की संख्याओं में उपस्थित कन्याओं का पूजन शंकराचार्य परिवार के सभी भक्तों ने किया विशाल भंडारा के आयोजन के साथ आज सभी लोगों ने अपने व्रत का भी समापन किया डॉ इन्दुभवानन्द महाराज ने बताया कि कन्याओं के पूजन करने से कठिन से भी कठिन कार्य राजराजेश्वरी त्रिपुर सुंदरी के द्वारा संपन्न हो जाते हैं जिनका राज्य खो गया है, जिनको राज्य की प्राप्ति करनी है, जिनका सम्मान नष्ट हो गया है, जिनको राजकीय बड़ी बाधाहै, जिनका सामाजिक तिरस्कार हो गया है, वे सब कन्या पूजन के द्वारा अपने लक्ष्य को प्राप्त कर लेते हैं। सायंकाल जवारे-जोत के विसर्जन का आयोजन किया गया संस्कृत विद्यालय के छात्रों ने वाना को अपनी जीव एवं गाल पर धारण करके देवी को अंतिम विदाई दी सैकड़ो की संख्या में भक्तों ने भाग लेकर पुण्य लाभ प्राप्त किया।
मुख्य रूप से आज के कार्यक्रम में खिलावन साहू, राधे साहू ,देव नंदकिशोर देवांगन ,भारत साहू तथा डॉ. चौहान, ललित नारायण ,अनिल पांडे, दुष्यंत चतुर्वेदी, आदि विशिष्ट भक्त सम्मिलित हुए।
ज्ञातव्यव हो कि शंकराचार्य आश्रम में बटुक पूजन, कन्या पूजन, सुवासिनी पूजन और दंपति पूजन किया जाता है आज सायंकल सुवासिनी पूजन किया जाएगा तथा विजयदशमी को दंपति का पूजन होगा।