रायपुर:पश्चिम विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत जनहित को लेकर कल 04 अगस्त को पश्चिम विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न स्थानों में हमर अस्पताल एवं हमर क्लीनिक के निर्माण कार्य का भूमि पूजन होगा।
यह जानकारी देते हुए संसदीय सचिव एवं विधायक विकास उपाध्याय ने बताया कि
*1. वार्ड क्रमांक 15 गुढ़ियारी हमर अस्पताल 20 बिस्तर अतिरिक्त समय 9:00।*
*2. वार्ड क्रमांक 18 हमर क्लीनिक, जनता कॉलोनी पानी टंकी के पास गुढ़ियारी समय 9:15।*
*3. वार्ड क्रमांक 23 हमर क्लीनिक, नया बी.एस.यू.पी कॉलोनी कोटा समय 9:30।*
*4. वार्ड क्रमांक 23 हमर क्लीनिक, कोटा स्टेडियम के पीछे समय 9:45।*
*5. वार्ड क्रमांक 38 हमर क्लीनिक, कारी तालाब आमापारा के पास समय 10:00।*
*6. वार्ड क्रमांक 37 हमर क्लीनिक, बढ़ई पारा के पास समय 10:15।*
भूमि पूजन में शहर में निवासरत प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य, सम्मानीय वरिष्ठजन, सांसद, पूर्व सांसद, विधायक, पूर्व विधायक, पार्षद, पूर्व पार्षद, समस्त प्रदेश पदाधिकारी, शहर एवं ब्लॉक पदाधिकारी, वार्ड पदाधिकारी, महिला कांग्रेस के पदाधिकारी एवं सदस्यगण, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई, सेवादल, किसान कांग्रेस, असंगठित कामगार कांग्रेस, असंगठित क्षेत्र जनसमस्या निवारण प्रकोष्ठ, अल्पसंख्यक विभाग, अनुसूचित जाति जनजाति विभाग, पिछड़ा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ, बूथ अध्यक्ष, सेक्टर अध्यक्ष, जोन अध्यक्ष एवं सभी मोर्चा प्रकोष्ठों के सम्मानीयजन, महापौर प्रतिनिधि, समस्त काँग्रेसजन व आम जन शामिल होंगे।