रायपुर:साइंस कॉलेज के स्थापना के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में जनभागीदारी समिति की ओर से “हीरक जयंती वर्ष कार्यक्रम : सतरंग” कल 4 अगस्त को,दोपहर 12:00 से 3:00 के मध्य, पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभागृह में आयोजित किया गया है।
यह जानकारी देते हुए पूर्व कुलसचिव एवं कार्यक्रम संयोजक प्रो. गिरीश कान्त पांडेय ने बताया कि इस कार्यक्रम में उत्कृष्टता प्राप्त चार “पूर्व छात्र/ छात्राओं का सम्मान” भी किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रायपुर पश्चिम के विधायक एवं संसदीय सचिव विकास उपाध्याय होंगें। कार्यक्रम में महाविद्यालयों के छात्र छात्राओं द्वारा विविध प्रकार का ‘सतरंग’ प्रस्तुत होगा।