रायपुर :नगर निगम स्मार्ट सिटी का पैसा में किस कदर से भ्रष्टाचार हुआ है इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है बूढ़ा तालाब का यह पाथवे जो कि अभी अभी बन रहा है और बहने लग गया है । बूढ़ा तालाब में 17 करोड़ से अधिक राशि इसी तरह बह रही है। इसी प्रकार से पूरा नगर निगम भ्रष्टाचार में आकंठ डूबा हुआ है ।चाहे वह सफाई का मामला हो ,चाहे वह बूढ़ा तालाब पर फुहारे का मामला ऐसे सैकड़ों मामला है । हजार भ्रष्टाचार के कारनामे इस मुगलिया शासित नगर निगम में हो रहा है।बृजमोहन अग्रवाल ने कहा ऐसे ही भ्रष्टाचार किया है 1327 करोड़ का ?यही है, रायपुर नगर निगम का भ्रष्टाचार का तांडव।

ब्रेकिंग
- जल संरक्षण की दिशा में कोरिया प्रशासन की अनूठी पहल–’आवा पानी झोंकी
- जूडो सिटी लीग प्रतियोगिता, कल 29 मार्च को
- वन आधारित जीविकोपार्जन के अवसर विषय पर कार्यशाला को मुख्यमंत्री ने किया, संबोधित
- बृजमोहन अग्रवाल ने आज लोकसभा में रायपुर हवाई अड्डे को शीघ्र अंतरराष्ट्रीय दर्जा देने की मांग की
- एक लाख 14 हजार से अधिक श्रमिकों के बैंक खाते में 53.43 करोड़ रूपए अंतरित किए