रायपुर:EVP फ़िल्म सिटी चेन्नई (तमिलनाडु) में 25 – 30 मई 2023 को आयोजित UMAI राष्ट्रीय म्यू थाई चैंपियनशिप में 29 राज्यों के लगभग 1100 खिलाड़ियों में श्री गुजराती स्कूल, देवेन्द्र नगर, रायपुर (छ ग) के भाग लिए 06 विद्यार्थियों में से 04 विद्यार्थियों ने पदक जीते हैं।* रायपुर जिले को कुल 06 पदक प्राप्त हुए जिसमे से 04 पदक श्री गुजराती स्कूल के विद्यार्थियों ने जीते हैं।*01) कु कनिष्का श्रीवास – स्वर्ण पदक*
*02) कु पल्लवी साहू – काँस्य पदक*
*03) कु रागिनी यादव – काँस्य पदक*
*04) चि घृतेश साहू – काँस्य पदक*
*05) कु मानसी तांडी – प्रतिभागी*
*06) कु टीसा साहू – प्रतिभागी*
आज उपरोक्त विद्यार्थी शाला के प्राचार्य अनीस मेमन एवँ कोच टिकेश्वरी साहू के माध्यम से संस्था के सचिवद्वय तुलसीदास पटेल, अशोक भाई पटेल, कोषाध्यक्ष जयन्त भाई टांक एवँ सहसचिव जयेश भाई पिथालिया को अपनी उपलब्धियों से अवगत कराया तथा ये भी बताया की आगामी अंतरराष्ट्रीय म्यूथाई प्रतियोगिताओं हेतू पदक विजेता 04 खिलाड़ियों का चयन हुआ है।इस अवसर पर समस्त पदाधिकारी गण ने विपरीत परिस्थितियों में हासिल शालेय खिलाड़ियों की उपलब्धियों पर भूरी भूरी प्रशंसा व्यक्त करते हुए ₹33000 (तैंतीस हज़ार रुपये मात्र) प्रोत्साहन राशि का सचिवद्वय, कोषाध्यक्ष एवं सहसचिव ने वितरित किया।