नई दिल्ली:लखनऊ विश्वविद्यालय के खगोलीय एवं भौतिकी विभाग के तृतीय वर्ष के छात्र हर्षवर्धन पाठक की खगोलीय फोटो एनजीसी 7000 को नासा की ओर से एस्ट्रोनॉमी पिक्चर ऑफ द डे से नवाजा गया।हर्षवर्धन की दूसरी खगोलीय फोटो एनजीसी 3372 (कैरिना बुला) को भी एपीओ डी एस्ट्रोनामिका ने सराहा है, जो कि वैश्विक स्तर पर एस्ट्रोनॉमी संबंधी तस्वीरें प्रकाशित करता है। इसमें भी हर्षवर्धन की एस्ट्रो फोटो को प्रकाशित किया गया है। छात्र हर्षवर्धन पाठक एक युवा एस्ट्रोफोटोग्राफर हैं। यूपी एमेच्योर एस्ट्रो फोटोग्राफी की बारीकी क्लब में आयोजित कई एस्ट्रो फोटोग्राफी वर्कशॉप में सीखा। यहीं से ही हर्षवर्धन की रुचि एस्ट्रोफोटोग्राफी में बढ़ी।

ब्रेकिंग
- वित्त मंत्री की बजट प्रस्ताव पर मंत्री स्तरीय चर्चा
- छत्तीसगढ़ का प्रयाग राजिम कुंभ कल्प के स्वागत के लिए तैयार – मुख्यमंत्री
- प्रधानमंत्री ने कहा, ” हम 2047 तक 100 गीगावाट परमाणु ऊर्जा के लक्ष्य के साथ काम कर रहे हैं
- राजिम कुंभ कल्प का भव्य आयोजन 12 से 26 फरवरी तक
- राजिम कुंभ कल्प 2025: राज्यपाल कल 12 फरवरी को करेंगे शुभारंभ