+91 XXXXXXXXXX contact@chouranews.com
Sunday, September 8, 2024
दुनिया

रूस यूक्रेन युद्ध: डेढ़ साल से चल रही जंग,यूक्रेन का अब रूस पर पलटवार

104views
Share Now

नई दिल्ली:रूस और यूक्रेन के बीच बीते 523 दिनों से जारी युद्ध में अब तक दोनों पक्षों के हज़ारों सैनिकों की मौत हो चुकी है.ताजा मामला मॉस्को में स्थित दो बहुमंजिला इमारतों पर ड्रोन हमले का है जिसके चलते इन इमारतों के अगले हिस्से क्षतिग्रस्त हो गए.पिछले साल फरवरी में यूक्रेन के ख़िलाफ़ शुरू हुए इस युद्ध की आंच अब रूस के अंदर भी पहुंचती दिख रही है.लेकिन पिछले कुछ हफ़्तों में इस युद्ध की आंच रूस की राजधानी मॉस्को तक पहुंचती दिखी है., राजधानी मॉस्को को युद्ध के बाद से अब पांच बार ड्रोन हमलों का शिकार बनाया जा चुका है जिनकी शुरुआत मई के आख़िरी हफ़्ते से हुई है.इस बरस रूस और उसके नियंत्रण वाले क्षेत्र पर 120 से ज़्यादा संदिग्ध ड्रोन हमले हो चुकेइनमें से पहला हमला 30 मई को हुआ था जिसमें आठ ड्रोन विमानों का इस्तेमाल किया गया था.दूसरा हमला चार जुलाई को किया गया था जिसमें पांच ड्रोन विमानों का इस्तेमाल किया गया था.युद्ध के शुरुआती महीनों में बचाव की मुद्रा में दिखा यूक्रेन अब रूस पर पलटवार करता दिख रहा है.

Share Now

Leave a Response