रायपुर:एशियन म्यू थाई चैंपियनशिप 16 से 23 अक्टूबर 2024, ताइवान (चीनी ताइपे) में भारत देश का प्रतिनिधित्व करने श्री गुजराती उ मा शाला, देवेन्द्र नगर, रायपुर (छ ग) की 25 वर्षीय खेल शिक्षक कु टिकेश्वरी साहू 09 सदस्यीय भारतीय म्यू थाई दल के अन्य सदस्यों के साथ आज अपरान्ह ताइवान (चीनी ताईपे) पहुँच गई।
आज प्रथम दिन पंजीयन, मेडिकल एवँ एन्ट्री तथा नेशनल हेड की मीटिंग हुई। कल से प्रारंभिक मुकाबले शुरू होंगे।ताईवान रवानगी के पूर्व भारतीय म्यू थाई दल का MSME केंद्रीय मंत्री – भारत शासन माननीय श्री जीतन राम मांझी से सौजन्य भेँट कर शुभकामनाएं प्राप्त की। उक्त अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धा हेतू कु टिकेश्वरी साहू छ ग की एकमात्र चयनित खिलाड़ी है।
रायपुर से रवाना होने के पूर्व टिकेश्वरी साहू को :->
01) श्री गुजराती उ मा शाला के स्टॉफ तथा विद्यार्थियों तथा शाला प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष नारायण भाई पटेल एवँ संरक्षण समिति के सदस्य श बाबू भाई पटेल, हिन्दी माध्यम प्राचार्य अनीस मेमन, अंग्रेजी माध्यम प्राचार्य डॉ शैलेष शर्मा, प्राथमिक विभाग प्र. प्रधानपाठक प्रकाश पटेल आदि ने शुभकामनाएं दी। वार्ड क्रमांक – 4 साहू महिला मण्डल की अध्यक्ष अमरीका साहू, सचिव मंजूषा साहू, उपाध्यक्ष हेमिन, रेशमा साहू, रेखा साहू गोदावरी साहू सहित अन्य सदस्यों ने सम्मान कर हर सम्भव सहयोग का आश्वासन दिया।
03) केंद्रीय मंत्री (MSME) जीतन राम मांझी, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, खेल मंत्री टंकराम वर्मा, रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू, भाजपा जिला अध्यक्ष जयंती भाई पटेल आदि ने टिकेश्वरी साहू को शुभकामनाएं दी। रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने टिकेश्वरी साहू को बधाई देते हुए स्वेच्छानुदान से सहयोग करने का आश्वासन दिया।
म्यू थाई संघ के अनीस मेमन, राजेश्वर श्रीवास, विशाल हियाल, यश रॉय एवँ कु अन्नू देवी कंवर ने रायपुर विमान तल पहुँच कर शुभकामनाएं देते हुए विदाई दी।