+91 XXXXXXXXXX contact@chouranews.com
Sunday, September 8, 2024
देश

ग्राम पंचायत से लेकर विश्व स्तर पर आयोजित रामायण मण्डली प्रतियोगिता का आयोजन छत्तीसगढ़ के लिए गौरव की बात:विकास

120views
Share Now

रायपुर:। संसदीय सचिव एवं विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना हुए लगभग 23 साल हो गए, राज्य निर्माण को लेकर जो स्वप्न देखे गए थे वो धीर-धीरे कांग्रेस की चार साल की सरकार के कार्यों से साकार होते दिख रहे हैं। मानस गान रामायण मण्डली, ये सभी सनातन धर्म के प्रचार का एक हिस्सा है और इनके प्रतिभाओं को निखारने का काम कांग्रेस की सरकार कर रही है। पहले ग्राम पंचायत स्तर पर फिर ब्लॉक स्तर पर फिर जिला स्तर पर फिर राज्य स्तर पर उसके बाद अन्तर्राज्यीय स्तर फिर अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर रायगढ़ में 01 जून से 03 जून तक रामायण मण्डली प्रतियोगिता सम्पन्न होने जा रहा है। शिवरीनारायण से इसकी शुरूआत होने के पश्चात् इसका आयोजन राजिम में किया गया, तत्पश्चात् आज से यह प्रतियोगिता तीन दिवसीय रायपुर में सम्पन्न हो रहा है। जिसका प्रथम पुरूस्कार 5 लाख रूपये, द्वितीय पुरूस्कार 3 लाख रूपये एवं तृतीय पुरूस्कार 2 लाख रूपये घोषित है। आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केबिनेट मंत्री अमरजीत भगत जी थे एवं विशिष्ट अतिथि गौसेवा आयोग के अध्यक्ष राम सुन्दरदास महन्त जी रहे और इस गरीमापूर्ण कार्यक्रम की अध्यक्षता करने का अवसर मुझे प्राप्त हुआ।

संस्कृति को बढ़ावा देने हेतु आयोजित आज से प्रारंभ तीन दिवसीय राज्य स्तरीय रामायण मंडली प्रतियोगिता 2023 में आयोजन स्थल पं. दीनदयाल उपाध्याय सभागार, साईंस कॉलेज मैदान में पहुँचकर उक्त आयोजन में सम्मिलित हुए। उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल जी की छत्तीसगढ़ सरकार सभी वर्गों के साथ-साथ छत्तीसगढ़ की संस्कृति पर भी विशेष ध्यान दे रही है और छत्तीसगढ़ श्रीराम भगवान का ननिहाल है, यहाँ के रिति रिवाज भी श्रीराम जी की गाथा एवं उनके परंपरा के अनुरूप चलाये जाने हेतु हमारी छत्तीसगढ़ सरकार प्रयासरत् है। इसीलिए समय-समय पर भूपेश बघेल जी की छत्तीसगढ़ सरकार संस्कृति विभाग द्वारा विभिन्न आध्यात्मिक कार्यक्रम के माध्यम से प्रतियोगिता का आयोजन करती है। छत्तीसगढ़ में जब से श्री राम वन गमन पथ की योजना छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा लाई गई है, जिसमें मुख्य रूप से रायपुर स्थित चंदखुरी में माता कौशिल्या जी का धाम निर्मित किया गया है, तभी से श्री राम भगवान को प्रसन्न करने इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, जिससे श्रद्धालुओं में और भी भक्ति की गंगा एवं सांस्कृतिक मण्डलीयों के लोगों में भक्ति-भाव प्रचुर मात्रा में जागृत हुआ है। विधायक विकास उपाध्याय ने बताया कि संस्कृति विभाग, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा आयोजित तीन दिवसीय राज्य स्तरीय रामायण मंडली प्रतियोगिता 2023 आज से 29 मई 2023 तक जारी रहेगा।

 

 

 

 

Share Now

Leave a Response