नवागढ़: शासकीय कोदूराम दलित महाविद्यालय में 3 दिवसीय *कायाकल्प के लिए योग* शिविर का आज मुख्य अतिथि जाहिद बेग,अध्यक्ष, महाविद्यालयीन जनभागीदारी समिति ने प्रो. गिरीश कांत पाण्डेय, प्राचार्य, एवं अतिथियों के गरिमामयी उपस्थिति में शुभारंभ किया।
शिविर का शुभारंभ माता सरस्वती के प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन कर एवं शिविर के ध्येय वाक्य *कायाकल्प के लिए योग* का अनावरण कर किया गया। तत्पश्चात सभी अतिथियों का स्वागत उद्बोधन क्रीड़ा समिति के संयोजक प्रो. दुर्गा सोनी ने किया। मुख्य अतिथि जाहिद बेग ने कहा आज का दौर योग और ध्यान का है जिसके के माध्यम से व्यक्ति अपना जीवन को उन्नत बना सकता है। अध्यक्षीय उदबोधन में प्राचार्य डॉ. गिरीश कांत पाण्डेय ने योग के महत्व बताते हुए कहा कि योग से मनुष्य अपने काया को सुंदर बना सकते हैं साथ ही सफल आयोजन के अग्रिम शुभकामनाएं दी। पं. सुन्दर लाल शर्मा (मुक्त) विश्वविद्यालय,छत्तीसगढ़, बिलासपुर से आई योग विशेषज्ञ दीपिका निषाद ने सूक्ष्म योग के साथ शुरू की तत् पश्चात मुख्य मुख्य योग अभ्यास केरूप में सूर्य नमस्कार, ताड़ासन, तिर्यक ताड़ासन, वज्रासन, मकर आसान, सर्वांग आसन का अभ्यास कराया गया और इनके फायदे भी बताएं। मंच संचालन मणिशंकर, अति. क्रीड़ा सहायक ने किया।इस शिविर में महाविद्यालय के प्राध्यापको, अधिकारी, कर्मचारी , छात्र छात्राएं एवं नगर के गणमान्य नागरिक सहित बड़ी संख्या में लोगों ने योग शिविर का लाभ उठाया।