रायपुर:. छत्तीसगढ़ी ब्राह्मण समाज के तत्वावधान में विप्र सांस्कृतिक भवन प्रबंध समिति एवं विप्र शक्ति महिला मंडल द्वारा कल 15 जनवरी को विप्र भवन में सामूहिक उपनयन संस्कार समारोह,व्रतबन्ध का आयोजन किया गया है।
यह जानकारी देते हुए विप्र सांस्कृतिक भवन प्रबंध समिति के अध्यक्ष नरेंद्र तिवारी ने बताया कि छत्तीसगढ़ी ब्राह्मण समाज द्वारा लगातार 28 वें वर्ष वैदिक रीति और मंत्रोच्चार के साथ सामूहिक उपनयन संस्कार का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कल 15 जनवरी को सुबह 7:00 से वैदिक रीति से प्रारंभ जनेऊ संस्कार प्रारंभ होगा। व्रतबंध आयोजन में छत्तीसगढ़ी ब्राह्मण समाज के लगभग 50 बटुकों का उपनयन संस्कार किया जाएगा।