रायपुर:अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से असम प्रदेश के स्पेशल ऑब्ज़र्वर विकास उपाध्याय जी अगले सात दिनों तक असम के दौरे पर रहेंगे।
असम में कांग्रेस पार्टी की गतिविधियों को जोर देने साथ ही संगठन मे ब्लॉक, मण्डल मे बैठक लेकर पार्टी को अधिक मज़बूती प्रदान करने विभिन्न जिलों जोरहाट, माजुली, गोलाघाट, शिवसागर, चराईदेव, सोनारी, डिब्रुगढ़, तिनसुकिया में जाकर कांग्रेस पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओ से बैठके करेंगे एवं आगामी कार्यो की रूपरेखा तैयार करेंगे।