रायपुर:जन औषधि केंद्रों से हो रहा है प्रदेश के स्वस्थ भविष्य का निर्माण।मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में, “प्रधानमंत्री जन औषधि परियोजना” के तहत राज्य सरकार ने 26 जनवरी 2025 तक 151 जन औषधि केंद्रों की स्थापना का लक्ष्य निर्धारित किया है।
इन केंद्रों के माध्यम से, प्रदेश के जरूरतमंद नागरिकों को सस्ती और उच्च गुणवत्ता वाली दवाइयां उपलब्ध होंगी, जिससे स्वास्थ्य सेवाएं और भी सुलभ और किफायती हो सकेंगी।