दिल्ली:IOC से मान्यता प्राप्त अंतरराष्ट्रीय म्यू थाई संस्था IFMA और एशियाई संस्था FAMA के तत्वावधान में हॉंगकॉंग में आयोजित ईस्ट एशिया म्यू थाई चैंपियनशिप में यूनाइटेड म्यू थाई एसोसिएशन इण्डिया (UMAI) के माध्यम से भारत का प्रतिनिधित्व कर रही “ब्लू कॉर्नर” से रायपुर की कु दिव्या अग्रवाल को सेमीफाइनल में “रेड कार्नर” से हॉंगकॉंग की खिलाड़ी होई ई वॉन्ग (Hoi yi Wong)” से मुकाबला हुआ।
राज्य म्यू थाई संघ के अध्यक्ष लखन कुमार साहू और महासचिव अनीस मेमन ने बताया कि भारत की दिव्या अग्रवाल को दो कॉउंट मिलने के बाद “प्लेयर सेफ्टी” पॉवर का उपयोग करते हुए सेन्टर रेफरी ने मुकाबला को वही रोक कर हॉंगकॉंग की खिलाड़ी को विजेता घोषित किया और दिव्या को काँस्य पदक से संतोष करना पड़ा। प्रतियोगिता में रायपुर के अमन यादव भारतीय म्यूथाई दल के मैनेजर के रूप में शामिल हैं।