रायपुर:अंचल के प्रसिद्ध भूजल वैज्ञानिक रेनवाटर हार्वेस्टिंग एवं जल संरक्षण विशेषज्ञ डॉ. विपिन दुबे ने विप्र कॉलेज में स्टॉफ कॉउन्सिल के सदस्यों को जल संरक्षण और वर्षा जल संग्रहण (रेनवाटर हार्वेस्टिंग) की जानकारी दी।डॉ.विपिन दुबे ने अपने सम्बोधन में न केवल वर्षा जल संचयन की प्रक्रिया को विस्तार से समझाया, बल्कि इससे होने वाले लाभों की भी जानकारी दी ।
जल के महत्व को रेखांकित करते हुए डॉ विपिन दुबे ने बताया कि हम वर्षा जल का संग्रहण कर रोजमर्रा की जरूरतों के लिए उपयोग कर सकते हैं और प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण सुनिश्चित कर सकते हैं। साथ ही, उन्होंने पीने योग्य पानी को बचाने के व्यावहारिक उपायों से अवगत किया।, ताकि आने वाली पीढ़ियों के लिए जल संकट से बचा जा सके।डॉ. विपिन दुबे द्वारा जल संरक्षण और वर्षा जल संग्रहण (रेनवाटर हार्वेस्टिंग) की जानकारी विप्र कॉलेज के स्टॉफ कॉउन्सिल के सदस्यों के लिए अनुभव बेहद सुखद और प्रेरणादायक रहा, जिसमें सभी ने जागरूकता और अपनी जिम्मेदारी समझने का भाव प्रकट किया।