दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोल्हापुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “कल यहां प्रियंका गांधी आई होंगी उन्होंने सच्चाई नहीं बोली होगी. उन्होंने विकास, सुरक्षा के बारे में कुछ नहीं कहा होगा, आतंकवाद, नक्सलवाद के बारे में नहीं कहा होगा क्योंकि वे तो बांटने के लिए आए हैं। कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे हैं, उम्रदराज हैं लेकिन सच नहीं बोलते हैं।उन्होंने कहा मल्लिकार्जुन खरगे के गांव को 1947 में हैदराबाद के रजाकारों के निजाम ने जला दिया था। खरगे जी की मां, उनकी चाची, उनकी बहन की उसमें जलकर दुखद मृत्यु हुई थी। और जब मैं इसी बारे में कहता हूं कि ‘बटोगे तो कटोगे’ तो खरगे जी को बुरा लगता है.उन्हें बताना चाहिए कि निजाम था कौन? और ये रजाकार कौन थे जिन्होंने यह किया? वे क्यों सच्चाई नहीं बताते.आ”
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कल 21 नवम्बर से ‘गुड गवर्नेंस‘ विषय पर दो दिवसीय क्षेत्रीय सम्मेलन
रायपुर:छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 21 और 22 नवम्बर को ‘‘गुड गवर्नेंस‘‘ विषय पर दो दिवसीय क्षेत्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस सम्मेलन में गुड गवर्नेंस की बेस्ट प्रेक्टिसेस, नागरिक सशक्तिकरण, शासन-प्रशासन के कामकाज और नागरिक सेवाओं की आम जनता तक पहुंच को आसान बनाने के लिए विभिन्न ई-प्लेटफार्म के उपयोग आदि से संबंधित विषयों पर विस्तृत विचार-विमर्श किया जाएगा।