इंदौर : बस ड्राइवर ने सड़क पर थूका, निगमायुक्त ने उसी से साफ करवाया, तत्काल 500 रुपए का चालान भी काटा।देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में सड़क पर थूकना लोगों को भारी पड़ रहा है। नगर निगम के आला अधिकारी राह चलते लोगों पर नजर रख रहे हैं।निगमायुक्त ने मौके पर ही सीएसआई अरविंद पथरोड को चालानी कार्रवाई के निर्देश दिए। ड्राइवर पर पांच सौ रुपये की चालानी कार्रवाई करते हुए मौके पर ही राशि वसूली गई।
निगमायुक्त शिवम वर्मा आज सुबह नियमित निरीक्षण पर विजय नगर क्षेत्र पहुंचे। विजय नगर चौराहा पर उन्होंने बस नंबर एमपी 13 झेडई 8883 के ड्राइवर संजय प्रजापत को सड़क पर थूकते हुए देखा।निगमायुक्त ने मौके पर ही ड्राइवर को फटकार लगाई और कहा कि गंदगी की है, हाथों-हाथ साफ करना पड़ेगा। निगमायुक्त ने ड्राइवर से ही सड़क पर पानी डलवा कर सड़क साफ करवाई।