रायपुर : .छत्तीसगढ़ी ब्राह्मण समाज के तत्वावधान में विप्र सांस्कृतिक भवन प्रबंध समिति द्वारा दीपावली मिलन समारोह का आयोजन आज 7 नवंबर को संध्या 5:00 बजे से विप्र भवन समता कॉलोनी रायपुर में किया जा रहा है।
यह जानकारी देते हुए विप्र सांस्कृतिक भवन प्रबंध समिति के अध्यक्ष नरेंद्र तिवारी ने बताया कि दीपावली मिलन समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ दीपावली मिलन होगा। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ी ब्राह्मण समाज के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहेंगे।