उदयपुर,:: पीईकेबी फुटबॉल ट्रॉफी का चैंपियन वृंदावन बना है। सरगुजा जिले के उदयपुर विकासखण्ड में आयोजित पीईकेबी फुटबॉल ट्रॉफी का फाइनल मैच मंगलवार को वृंदावन और शिवनगर के मध्य खेला गया। ग्राम परसा के शहीद वीर नारायण खेल मैदान में राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (आरआरवीयूएनएल) के सौजन्य से गांवों में खेल के प्रति रुचि बढ़ाना और छुपी हुई प्रतिभाओं को उभारने के उद्देश्य से विगत 14 दिनों से ओपन चैलेंज पीईकेबी ट्रॉफी फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन ग्राम परसा में किया जा रहा था। फुटबॉल टूर्नामेंट के दौरान सूरजपुर जिले की 24 टीमों के 360 खिलाड़ियों द्वारा लीग, क्वार्टर और सेमी फाइनल के कुल 22 मैच खेले गए।
वृंदावन और शिवनगर के बीच फुटबाल फाइनल मैच देखने के लिए दोपहर 1 बजे से ही दर्शकों में उत्साह देखा गया और लगभग 3000 से ज्यादा दर्शकों की भीड़ मैदान के चारों ओर जुटी रही। कुल 80 मिनट के इस रोमांचक मुकाबले में दोनों ही टीमों ने बड़े ही शानदार खेल का प्रदर्शन किया और खेल के प्रथम 40 मिनट तक दोनों टीमों ने 1-1 से मुकाबला बराबर रखा। लेकिन द्वितीय 40 मिनिट में वृंदावन के पीयूष तिवारी ने जबरदस्त खेल दिखाते हुए 1 और गोल दागकर टीम को 2-1 से बढ़त दिला दी। वृंदावन की ओर से दोनों गोल पीयूष तिवारी ने दागे जिसके जवाब में शिवनगर की टीम को उसके खिलाड़ी तुषार यादव द्वारा दागे गए 1 गोल से ही संतोष करना पड़ा। हालांकि शिवनगर की टीम खेल के अंतिम क्षणों तक गोल करने के लिए जूझती रही किंतु वृंदावन की शानदार मैदान नीति के आगे शिवनगर की एक न चली और वृंदावन ने फाइनल मुकाबला 2 – 1 से जीत कर पीईकेबी ट्रॉफी में अपना कब्जा जमा लिया।
पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व उप मुख्यमंत्री और विधायक अम्बिकापुर टी एस सिंहदेव के प्रतिनिधि सिद्धार्थ सिंहदेव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि, “क्षेत्र में छुपी हुई खेल प्रतिभाओं उभारने में इस तरह के खेल टूर्नामेंट एक बड़ा मंच प्रदान करता है। जिससे क्षेत्र के ये खिलाड़ी फुटबॉल में न सिर्फ जिले अपितु राज्य का भी नाम रोशन करेंगे। इस टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए मैं खदान प्रबंधन को बधाई देता हूँ और आशा करता हूँ की इस तरह के आयोजन समय समय पर होते रहेंगे।“विशिष्ठ अतिथियों में उदयपुर जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि, ओम प्रकाश पनिकर, जनपद सदस्य नीरज उपाध्याय, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के जिला अध्यक्ष नवल सिंह वरकड़े, राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड के सुपरिटेंडेंट अभियंता अशोक कुमार,अदाणी इन्टरप्राइसेस के चीफ ऑफ क्लस्टर मनोज कुमार शाही और राजेश साव उपस्थित थे।