रायपुर: छत्तीसगढ़ राज्य के स्थापना दिवस पर छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा, “मैं छत्तीसगढ़ वासियों को राज्य की स्थापना दिवस की बहुत बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। भाजपा और अटल बिहारी वाजपेयी ने जिस बड़े सपने को लेकर अलग छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण किया है, 15 सालों में हमारी सरकार ने उनके सपने के अनुरूप छत्तीसगढ़ को आगे बढ़ाने का काम किया। फिर से हमारी सरकार बनी है, हम उसी दिशा में तेज गति से काम कर रहे हैं. आइए हम सब मिलकर छत्तीसगढ़ को विकसित छत्तीसगढ़ बनाने का काम करें।”