बेमेतरा:शिव धाम सलधा में विश्व प्रसिद्ध सवा लाख ज्योतिर्लिंग का मंदिर निर्माणाधीन है।प्रतिवर्ष की भांति कार्तिक कृष्ण चतुर्दशी को उत्तराम्नाय ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामिश्री: अविमुक्तेश्वरानंद: सरस्वती जी महाराज, कार्तिक कृष्ण चतुर्दशी को सपाद लक्षेश्वर धाम सलधा पहुंचे। आयोजित एक दिवसीय “दीपावली एवं मानस महामहोत्सव के साथ अपने विविध कलाओं के द्वारा छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित करने वाले विशिष्ट अतिथियों का सम्मान किया गया।
स्वामी जी ने अपने कथा व्यास के माध्यम से
आशीर्वाद वचन में सभी को भाव विभोर कर दिया कहा कि गौ माता मे 33 करोड देवी देवता का निवास है गौ सेवा ही असली राष्ट्र सेवा होगा कहा कि भाइयो बहनो–मेरा यह कहना है भाई बहन वे ही होते है जो एक मा बाप की संतान होते है लेकिन हम सबके माता पिता तो अलग है – हम भाई और बहन तभी बन सकते है जब हमारी माता एक हो तो वह कैसे संभव है वह संभव है जब हमारी माता गौ माता हो।
स्वामी ज्योतिर्मयानंद: सरस्वती सपाद लक्षेश्वर धाम सलधा के नेतृत्व में हुए आयोजन में जिला मानस संघ ने प्रमुख भूमिका निभाई।संघ के अध्यक्ष देवलाल सिन्हा ने आश्रम एवं संघ की ओर से सभी का आभार प्रकट किया ।