दिल्ली:श्री कांची कामकोटि पीठम् के पीठाधिपति जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी विजयेंद्र सरस्वती जी महाराज के सान्निध्य में एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में आज पावन नगरी वाराणसी में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल. के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आर जे शंकरा आई हॉस्पिटल के उद्घाटन कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा यह उत्कृष्ट Eye Hospital न केवल काशी वासियों के लिए बल्कि पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार की एक बड़ी आबादी की आवश्यकताओं की पूर्ति में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करेगा।उन्होंने कहा राष्ट्र सेवा और विकास के इस अभिनंदनीय अभियान में एक नई कड़ी जोड़ने हेतु प्रधानमंत्री जी का आभार एवं प्रदेश वासियों को बधाई!