रायपुर:श्री जगद्गुरु शंकराचार्य आश्रम बोरियाकला में पावन शरद पूर्णिमा महोत्सव एवं ब्रह्मचारी डां इन्दुभवानन्द महाराज का पावन प्राकट्य समारोह 16 अक्टूबर बुधवार को मनाया जाएगा। ब्रह्मचारी डां इन्दुभवानन्द जी महाराज के प्राकट्य दिवस एवं शरद पूर्णिमा महोत्सव में सभी श्रद्धालुभक्त गण जरूर पधारे।यह जानकारी देते हुए आचार्य धर्मेंद्र महाराज ने कहा इस पावन अवसर पर सायंकाल 5 बजे से रात्रि 11 बजे तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया गया है।