रायपुर ; छत्तीसगढ़ युवा विकास संगठन संचालित विप्र कला, वाणिज्य एवं शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय में कंप्यूटर एवम विज्ञान संकाय के नव प्रवेशित विद्यार्थियों का स्वागत समारोह धूमधाम के साथ सम्पन्न हुआ ।
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ.मेघेश तिवारी ने नई शिक्षा नीति के अनुसार विद्यार्थियों को नियमित कक्षा में उपस्थित होने को कहा जिसे आप सभी विद्यार्थी सेमेस्टर परीक्षा सरलता से पास कर सकते है। साथ ही उन्होंने कहा कि कॉलेज में उपलब्ध सुविधाओं का उचित उपयोग कर अपना ज्ञान का विकास कर सकते है। जिससे अपने जीवन में सफल हो सके।
इसके बाद सभी कंप्यूटर व विज्ञान संकाय के सीनियर विद्यार्थियों ने जूनियर विद्यार्थियों का स्वागत किया। इस अवसर पर पहले सीनियर विद्यार्थियों ने अपना परिचय दिया और जूनियर की मांग पर सॉन्ग डांस प्रस्तुत किया। इसके बाद जूनियर विद्यार्थियों ने भी अपना परिचय दिया और बेझिझक होकर सीनियरों की मांग पर अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाए ।
जूनियर्स के परफॉर्मेंस के आधार पर बी सी ए प्रथम सेमेस्टर के अनुष्का झा को मिस फ्रेशर और हर्ष साहू को मिस्टर फ्रेशर चुना गया । बी एस सी प्रथम सेमेस्टर के किशन साहू को मिस्टर फ्रेशर चुना गया। पीजीडीसीए प्रथम सेमेस्टर के सुमन बाघमार को मिस फ्रेशर और रूपानंद मिरी को मिस्टर फ्रेशर चुना गया।
दो घंटे मस्ती और उत्साह के माहौल के बाद स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद लेते हुए सभी सीनियर ने जूनियर से अध्ययन अध्यापन में सहयोग की बात कही। इस अवसर पर समस्त प्राध्यापकगण सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।