दिल्ली: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ सुधांशु त्रिवेदी ने कहा चीन के साथ भारत के वर्तमान डिप्लोमेटिक रिलेशंस की बात है जिस ढंग से मोदी जी की सरकार ने डील की है UPA सरकार और कांग्रेस सरकार उसके आस पास भी नहीं है, MTCR (The Missile Technology Control Regime) जिसके हम मेंबर बने चीन नहीं रोक पाया, उन्होंने कहा जब हमने धारा 370 हटायी तो चीन UN में एक लाइन का प्रस्ताव तक नहीं ला पाया पाकिस्तान रोता रह गया, अभी कंधार पर IC 814 मूवी की चर्चा बहुत है, उसके मुख्य खलनायक मौलाना मसूद अज़हर उसको हमने 2019 में UN से आतंकवादी घोषित करवा दिया चीन नहीं रोक पाया, शंघाई कॉर्पोरेशन की बैठक के प्रस्ताव में आतंकवाद का मुद्दा मोदी जी ले आए मगर चीन नहीं रोक पाया।
आज भारत इस समय अमेरिका रूस व यूक्रेन सबके साथ अपने रिश्ते मज़बूत कर रहा है चाइना के साथ आज के समय में स्थाई रूप से कौन खड़ा है, केवल पाकिस्तान और नार्थ कोरिया के अलावा एक दूसरा देश बताइए। चाइना का थिंक टैंक कह रहा है कि अभी Tianaman Square की घटना के बाद के सबसे बुरे डिप्लोमेटिक रिलेशंस आइसोलेटेड हालात में है और भारत अपनी स्थिति मज़बूत कर रहा है, मगर देश में विपक्ष के लोग मान रहे है चीन की स्थिति बेहतर है।