रायपुर-वरिष्ठ एम आई सी सदस्य एवं लोक निर्माण विभाग के चेयरमेन ज्ञानेश शर्मा के नेतृत्व में वरिष्ठ पार्षद 70 वार्डो के विकास कार्यों के संबंध में कमिश्नर अविनाश मिश्रा को ज्ञापन सौंपा।
वरिष्ठ एम आई सी सदस्य ज्ञानेश शर्मा ने कहा नगर निगम रायपुर के 70 वार्डो में विकास कार्य लगभग ठप्प पड़े है। सामान्य सभा एवं मेयर इन काऊंसिल की बैठक इस संबंध में लिये गये निर्णय के बावजूद अभी तक प्रशासनिक स्तर पर दिखाई नही दे रही है।
पार्षदों ने कहा नगर के विकास से संबंधित मांगों पर विचार कर अविलंब यथोचित कार्यवाही कर शहर की जनता को समस्याओं से निजात दिलवायें। पार्षदों ने ज्ञापन में कहा
1.प्रत्येक वार्ड हेतु 50-50 लाख के विकास कार्य तत्काल प्रभाव से स्वीकृति प्रदान कर निविदा की कार्यवाही की जावें।
2.आपकी सहमति से सामान्य सभा एवं एम.आई.सी.मे हुये निर्णय के तहत वार्ड के राजस्व वसूली के 15 प्रतिशत तक की राशि के विकास कार्य के प्रस्ताव पर तत्काल स्वीकृति प्रदान करे।
3.इस सत्र के पार्षद निधि के कार्य की निविदा प्रक्रिया की कार्यवाही की जावे।
4.सभी विभागों की विभागीय समीक्षा बैठक महापौर, सभापति, आयुक्त, ” एम.आई.सी. सदस्य की उपस्थिति में सात दिवस के अंदर आहूत करें।
5.खाली प्लाट में नियम के विपरीत लगाये जा रहे अनाप शनाप टेक्स वसूली पर रोक एवं सर्वदलीय पार्षदों की बैठक बुलाकर यथोचित ठोस निर्णय लिया जावें।
6.निविदा हो चुके कार्यों को व्रत्काल प्रारंभ करवाया जावे।
प्रतिनिधि मंडल में प्रमोद दुबे,श्री कुमार मेनन, नागभूषण राव,रितेश त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या में पार्षद शामिल थे।