रायपुर:राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक एक जून 2024 से अब तक राज्य में 820.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून 2024 से आज 22 अगस्त सवेरे तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 1740.2 मिमी और सरगुजा जिले में सबसे कम 456.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।
राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सूरजपुर जिले में 818.8 मिमी, बलरामपुर में 1179.3 मिमी, जशपुर में 659.8 मिमी, कोरिया में 827.0 मिमी, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 824.5 मिमी, रायपुर जिले में 712.5 मिमी, बलौदाबाजार में 872.9 मिमी, गरियाबंद में 647.1 मिमी, महासमुंद में 585.5 मिमी, धमतरी में 747.4 मिमी, बिलासपुर में 757.1 मिमी, मुंगेली में 836.8 मिमी, रायगढ़ में 755.5 मिमी, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 487.3 मिमी, जांजगीर-चांपा में 864.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी।
चौरा “शहर”
ब्रेकिंग
- असोगा की लड्डू वाली दीदी : मंजू अंगारे की सफलता की प्रेरक कहानी
- छत्तीसगढ़ सरकार ने कर्मचारियों की दी, सौगात
- डॉ. मनमोहन सिंह, अर्थशास्त्री से प्रधानमंत्री तक
- बृजमोहन अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ के विकास के लिए हवाई सेवाओं के विस्तार पर दिया, जोर
- विष्णु के सुशासन में एक कॉल में हो रहा, आमजनों की समस्या का समाधान