रायपुर:लोकसभा सांसद एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने रायपुर में आयोजित एयरपोर्ट एडवाइजरी कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए छत्तीसगढ़ के विकास के लिए हवाई सेवाओं के विस्तार पर जोर दिया। बृजमोहन अग्रवाल ने
🔹 रायपुर एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विकसित करने की दिशा में ठोस कदम उठाने।
🔹 रायपुर-अंबिकापुर फ्लाइट को पटना तक जोड़ने और रायपुर-हैदराबाद फ्लाइट को वाया जगदलपुर संचालित करने के निर्देश दिए।
🔹 जयपुर, पुणे, पटना, रांची, चंडीगढ़ के लिए सीधी उड़ानों शुरू करने की योजना पर चर्चा की।
🔹 एयरपोर्ट पर यात्री सुविधाओं और वोकल फॉर लोकल के तहत छत्तीसगढ़ी व्यंजनों को बढ़ावा देने पर बल दिया।
🔹 जल्द इन-लाइन बैगेज हैंडलिंग और आउटबाउंड कार्गो सुविधा शुरू होगी।
🔹पार्किंग दरों में कमी और वेटिंग टाइम बढ़ाया जाएगा, शहर से एयरपोर्ट तक सिटी बस सेवा जल्द शुरू करने के निर्देश दिए।
बैठक में एयरलाइंस प्रतिनिधि और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।