रायपुर:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पूरा देश “हर घर तिरंगा” अभियान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहा है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने नागरिकों से इस अभियान में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की है। तिरंगे के साथ अपनी प्रोफाइल पिक्चर लगाकर, हम सभी इस राष्ट्रीय पर्व को और खास बना सकते हैं और देश के प्रति अपनी एकजुटता और सम्मान प्रकट कर सकते हैं।
कैसे बनाएं तिरंगे के साथ प्रोफाइल पिक्चर
इस अभियान में भाग लेने के लिए [हर घर तिरंगा अभियान की वेबसाइट] (https://harghartirangacg.netlify.app/)पर जाकर अपनी फोटो अपलोड करनी होगी। ।