रायपुर: हाल के दिनों में बांग्लादेश में बदलती राजनीतिक और सामाजिक परिस्थितियों ने भारत सहित दुनियाभर के हिन्दुओं को गहराई से प्रभावित किया है। हिन्दू समुदाय पर हो रही हिंसा और प्राचीन मंदिरों पर हमलों की कड़ी निंदा करते हुए, सर्व हिन्दू सनातन संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष और भाजपा किसान नेता, योगेश तिवारी ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद मोदी से तत्काल हस्तक्षेप करने की मांग की है।
योगेश तिवारी ने कहा कि “बांग्लादेश में धर्मांध भीड़ द्वारा हिन्दू धर्मावलंबियों पर क्रूरतापूर्ण हमले किए जा रहे हैं, उन्हें बर्बरता से जिंदा जलाया जा रहा है। कट्टरपंथी भीड़ द्वारा हिन्दू माताओं और युवतियों के साथ बलात्कार कर उनके वीडियो पोस्ट करना न केवल घृणित बल्कि मानवता को शर्मसार करने वाला कृत्य है।”उन्होंने इस मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर उठाने और इसके खिलाफ वैश्विक आंदोलन शुरू करने की अपील की। साथ ही, सर्व हिन्दू सनातन संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेश तिवारी ने छत्तीसगढ़ समेत पूरे देश के साधु-संतों से भी आह्वान किया है कि वे इन हमलों के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करें ताकि दुनियाभर में यह संदेश पहुंच सके।सर्व हिन्दू सनातन संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष “बांग्लादेश में हिन्दुओं और उनके मंदिरों पर जो आक्रमण हो रहे हैं, वे मजहबी उन्माद का प्रतीक हैं और सनातनी हिन्दुओं के प्रति दीर्घकाल से पनप रही घृणा का प्रत्यक्ष प्रमाण हैं।”
योगेश तिवारी ने यह भी चेतावनी दी कि हिन्दुओं पर अत्याचार करने वालों को यह नहीं भूलना चाहिए कि भारत के कई राज्यों में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी घुसपैठियों को अब खदेड़ने का समय आ गया है। उन्होंने कहा कि “इस अभियान की शुरुआत छत्तीसगढ़ से की जाएगी, जहां हजारों अवैध बांग्लादेशी घुसपैठिए चोरी-छिपे छत्तीसगढ़ की संपदा का लाभ उठा रहे हैं।”