राज्यों को मिले कुल राजस्व का 50 फीसद हिस्सा,वित्त आयोग को दिया माकपा का सुझाव

Share Now

रायपुर:मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने केंद्र द्वारा एकत्रित राजस्व का 50% हिस्सा राज्यों को दिए जाने की मांग करते हुए आदिवासी बहुल राज्य होने के कारण प्रदेश को विशेष मदद दिए जाने की मांग की । छत्तीसगढ़ राज्य समिति की ओर से इस बैठक में शामिल एम के नंदी, धर्मराज महापात्र, एस सी भट्टाचार्य के प्रतिनिधिमंडल की ओर से वित्त आयोग के समक्ष निम्न सुझाव दिए ..
1- हमारी पार्टी की यह लंबे अरसे से मांग रही है कि राज्यों को कर राजस्व का 50 फीसद हिस्सा केंद्र द्वारा प्रदान किया जाना चाहिए।
2- छत्तीसगढ़ प्रदेश का भौगोलिक क्षेत्रफल का लगभग 45 फीसद हिस्सा वन आधारित है, राज्य की आबादी का लगभग 32 फीसद हिस्सा आदिवासियों व 15 प्रतिशत हिस्सा अनुसूचित जाति का है, आदिवासी क्षेत्रो का एक बड़ा हिस्सा संविधान के पाँचवी अनुसूची के अधीन है इस रोशनी मे राज्य को इन क्षेत्रो के विकास हेतु विशेष सहायता प्रदान करनी चाहिए ।
3- देश के सर्वाधिक पिछड़े जिलों में से छत्तीसगढ़ प्रदेश से 10 सबसे पिछड़े जिले की पहचान की गई है, अतः इन जिलों के विकास हेतु राज्य को विशेष सहायता प्रदान की जानी चाहिए।
4- कृषि क्षेत्र के गहराते संकट और उससे किसानो की बढ़ती अत्महत्या हम सबके लिए गहरे चिंता का विषय है अतः स्वामीनाथन समिति की सिफारिश के अनुरूप किसानों की उपज का समर्थन मूल्य सी 2 फार्मूला के तहत लागत का डेढ़ गुना घोषित किया जाय तथा इस आधार पर उपज की खरीद हेतु राज्य को पर्याप्त आर्थिक सहयोग दिया जाय।
5- वर्तमान आर्थिक संकुचन तथा अर्थव्यवस्था मे मांग के संकट की रोशनी मे कड़े राजकोषीय
नियंत्रण व संतुलन के नाम पर अंततः सामाजिक व जनहितकारी योजनाओ मे ही कटौती थोप दी जाती है जिससे संकट बढ़ता है मौजदा दौर के भीषण बेरोजगारी के समय इसलिए इस तथाकथित राजकोषीय नियंत्रण की बजाय सामाजिक व ढांचागत आधारभूत क्षेत्र में राज्य का सार्वजनिक निवेश बढ़ाया जाय तथा तथाकथित पीपीपी मॉडल और उसके जरिये सार्वजनिक क्षेत्रों का निजीकरण रोका जाये।
6- मनरेगा मे बजट आवंटन मे बढ़ोतरी की जाय व शहरी क्षेत्रो के लिए भी रोजगार गारंटी योजना का निर्माण करने की आवश्यकता है, अतः इस हेतु राज्यो को आर्थिक मदद प्रदान की जाय ।

7- छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रकृतिक सम्पदा से धनी प्रदेश है हमारे प्रकृतिक सम्पदा का दोहन तो किया जाता है किन्तु उसकी रायल्टी के उचित हिस्सा से प्रदेश वंचित है अत: रायल्टी का युक्तियुक्तकरण किया जाय तथा इस राशि का उपयोग संबधित क्षेत्रो व स्थानीय निवासियों के विकास के लिए किया जाय।

8- प्रदेश बारिश के अभाव मे भीसण सूखे की आशंका से ग्रस्त है यहां तक कि आगामी दिनों में पेयजल के गहरे संकट की भी संभावना है अत: इससे निपटने हेतु राज्य को पर्याप्त मदद की जाय। साथ ही प्रदेश मे बढ़ते शहरीकरण की रोशनी मे अधोसंरचना विकास के लिए स्थानीय निकायो को भी पर्याप्त आर्थिक सहयोग प्रदान किया जाय। स्वास्थ एवं शिक्षा के क्षेत्र में अधोसंरचना एवं ग्रामीण क्षेत्रों में इसकी समुचित व्यवस्था के लिए राज्य को विशेष आवंटन दिया जाय .
9- पेट्रोलियम पदार्थो की कीमतों के निर्धारण की वर्तमान बाजार आधारित प्रणाली मे बदलाव कर इसके कीमत निर्धारण का युक्तियूक्तकरण किया जाय।
10- नोटबंदी तथा उसके बाद जीएसटी के समुचित तैयारी के बिना क्रियान्वयन से राज्यों की अर्थव्यवस्था मे उसके पड़े ठोस प्रभावों का अध्ययन कर तदनुरूप राज्यों को उचित मदद दी जाय और जी एस टी में राज्य का बकाया हिस्सा का राज्य को तत्काल भुगतान किया जाय ।
11- आदिवासी व अनुसूचित जाति क्षेत्रों के विकास के लिए राज्य को विशेष आर्थिक पैकेज प्रदान किया जाय ।

Share Now
  • Related Posts

    विप्र कॉलेज में नवप्रवेशित विद्यार्थियों के लिए हुआ,रुबरु का आयोजन

      Share Now

      रायपुर:. छत्तीसगढ़ युवा विकास संगठन संचालित विप्र कला, वाणिज्य एवं शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय में शिक्षा विभाग के प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों के लिए स्वागत समारोह रूबरू 24 का आयोजन सीनियर विद्यार्थियों द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ.मेघेश तिवारी ने कहा कि एक उत्तम विद्यार्थी में ही उत्तम शिक्षक बनने की संभावनाएं होती है ।आप देश के भावी भविष्य के भावी निर्माता हो। अगर आज आप अच्छे विद्यार्थी बनेंगे, अपने विषय में पारंगत होंगे, तभी आप अच्छे शिक्षक बन सकते हैं। इसलिए महाविद्यालय के संसाधनों का उपयोग करते हुए आपको अपना प्रशिक्षण पाठ्यक्रम पूरी ईमानदारी और मेहनत के साथ पूर्ण करना चाहिए। इसके बाद शिक्षा विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉ. दिव्या शर्मा ने नॉन अटेंडिंग के भ्रम को दूर करने विद्यार्थियों को शपथ दिलाया कि अपना पाठ्यक्रम पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ पूर्ण करेंगे एवं एक अच्छे शिक्षक बनने के सारे गुण अपने अंदर विकसित करेंगे। इसके बाद मंच विद्यार्थियों को सौंप दिया गया। सबसे पहले सीनियर विद्यार्थियों ने अपना परिचय दिया और अपने अनुभव से जूनियर विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। इसके बाद जूनियर विद्यार्थी ने भी अपना परिचय दिया और सीनियर विद्यार्थियों की मांग पर डांस और सॉन्ग प्रस्तुत किया ।विद्यार्थियों ने इस अवसर पर रोमांचक और मजेदार गेम का भी आनंद लिया। चार घंटे की यादगार समारोह के बाद विद्यार्थियों ने स्वादिष्ट भोजन का आनंद लेते हुए अध्ययन अध्यापन में एक दूसरे की सहायता करने की बात कही। इस अवसर पर शिक्षा विभाग के समस्त विद्यार्थियों सहित प्राध्यापक उपस्थित थे।

      Share Now

      शिवांश में सजा खेलों का महाकुम्भ:प्रो.राजीव चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में हुए,शामिल

        Share Now

        रायपुर:काठाडीह स्थित शिवांश इंटरनेशनल स्कूल में खेल महोत्सव का शुभारंभ किया गया। खेलो का यह समर आने वाले 3 दिवसों के लिए आयोजित किया गया है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रो. राजीव चौधरी, डीन स्टूडेंट वेलफेयर पंडित रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ। विशेष अतिथि के रूप में विद्यालय के सहायक निदेशक शुभम त्रिपाठी की उपस्थिति रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की प्राचार्या  दीपाली त्रिपाठी द्वारा की गई। मुख्य अतिथि डॉक्टर राजीव चौधरी द्वारा बच्चो को स्वयं के आंतरिक मूल्यांकन करने, अपनी वास्तविक शक्ति एवं क्षमताओ को पहचाने और विकसित करने की सलाह दी, उन्होंने वर्तमान आधुनिक युग मे खेलो के महत्व और पुराने नियमो से आगे बढ़ कर नित्य नए आयाम निर्धारित करने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर शाला के सहायक निदेशक शुभम त्रिपाठी  ने सभी बच्चो को जीवन मे खेल अपनाने एवं नियमित रूप से संतुलित आहार लेने की बात कही। विद्यालय की प्राचार्या  दीपाली त्रिपाठी  ने सभी बच्चो को इस महाकुंभ की बधाई दी, एवं सभी को अपने जीवन मे खेल अपनाने की सलाह दी। इस मौके शाला के उप-प्राचार्य उमेश नायक, मैनेजर शुभम शर्मा सभी शिक्षक शिक्षिकाओ की उपस्थिति थी।

        Share Now

        Leave a Reply

        Your email address will not be published. Required fields are marked *

        देश की खबरें जिन्हें जानना चाहें...

        दूर से खड़े खड़े कार्यक्रम देख रहे थे एक बुजुर्ग, मुख्यमंत्री ने पास बुलाया और अपने साथ बैठने का किया, आग्रह

          दूर से खड़े खड़े कार्यक्रम देख रहे थे एक बुजुर्ग, मुख्यमंत्री ने पास बुलाया और अपने साथ बैठने का किया, आग्रह

          सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री से बोली,महिला कांस्टेबल

            सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री से बोली,महिला कांस्टेबल

            छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कल 21 नवम्बर से ‘गुड गवर्नेंस‘ विषय पर दो दिवसीय क्षेत्रीय सम्मेलन

              छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में  कल 21 नवम्बर से ‘गुड गवर्नेंस‘ विषय पर दो दिवसीय क्षेत्रीय सम्मेलन

              मुख्यमंत्री ने केंद्रीय गृहमंत्री से की, मुलाकात

                मुख्यमंत्री ने केंद्रीय गृहमंत्री से की, मुलाकात

                मुख्यमंत्री आज नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विकास कार्यों की प्रगति के सम्बन्ध में केंद्रीय गृह मंत्री को कराएंगे, अवगत

                  मुख्यमंत्री आज नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विकास कार्यों की प्रगति के सम्बन्ध में केंद्रीय गृह मंत्री को कराएंगे, अवगत

                  मुख्यमंत्री ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री से की, सौजन्य मुलाकात

                    मुख्यमंत्री ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री से की, सौजन्य मुलाकात

                    किसानों को 502.53 करोड़ रूपए का हो चुका, भुगतान

                      किसानों को 502.53 करोड़ रूपए का हो चुका, भुगतान

                      छत्तीसगढ़ में ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म टैक्स फ्री

                        छत्तीसगढ़ में ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म टैक्स फ्री

                        कांकेर जिला बेस्ट इनलैंड डिस्ट्रिक्ट अवार्ड के लिए हुआ, चयनित

                          कांकेर जिला बेस्ट इनलैंड डिस्ट्रिक्ट अवार्ड के लिए हुआ, चयनित

                          ई-रिक्शा ने संवारा, संगीता का जीवन

                            ई-रिक्शा ने संवारा, संगीता का जीवन

                            मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोल्हापुर में जनसभा को किया, संबोधित

                              मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोल्हापुर में जनसभा को किया, संबोधित

                              मुख्यमंत्री ने दी शाबाशी, कहा- खूब आगे बढ़िये, हम आपके साथ हैं

                                मुख्यमंत्री ने दी शाबाशी, कहा- खूब आगे बढ़िये, हम आपके साथ हैं

                                केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सार्वजनिक रैली को किया, संबोधित

                                  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सार्वजनिक रैली को किया, संबोधित

                                  रायपुर में उत्थान परियोजना के अंतर्गत अदाणी फाउंडेशन ने मनाया, बाल दिवस

                                    गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं के लिए प्रदेश के 14 स्वास्थ्य संस्थाओं को मिला, गुणवत्ता आश्वासन प्रमाण