रायपुर:छ ग कलरिपयत्तु संघ के तत्वावधान में कोरबा जिला कलरिपयत्तु संघ द्वारा आदर्श नगर सामुदायिक भवन, कुसमुंडा, कोरबा में 06 जुलाई 2024 से आयोजित तीन दिवसीय कलरिपयत्तु खेल की राज्य स्तरीय स्पर्धा में भाग लेने रायपुर के 27 खिलाड़ियों अधिकारियों का दल आज प्रातः लिंक एक्सप्रेस से कोरबा हेतू रवाना हुआ जिसमे 17 खिलाड़ी, अधिकारी विवेकानंद मार्शल आर्ट्स एकेडमी, रायपुर के हैं और 10 खिलाड़ी अधिकारी जुबेसा’स एकेडमी और गुजराती स्कूल के है।
रायपुर के कलारिपयात्तु खिलाड़ियों के लिए हाल ही में टिम्बर भवन रायपुर में तीन दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 29 जून से 01 जुलाई 2024 तक किया गया था जिसमे राज्य स्तरीय कलारिपयात्तु प्रतियोगिता कोरबा में भाग लेने के लिए रायपुर दल का चयन किया गया था।
*रायपुर दल :-*
*बालिका:-* टिकेश्वरी साहू, दिव्या अग्रवाल, हंसा साहू, तोशी पाण्डेय, समिधा अग्रवाल, अर्पिता अग्रवाल, पल्लवी साहू, शिवानी वर्मा, सरवरी, लीना यादव, यक्षिता रेड्डी।
*बालक* :- राजकुमार निर्मलकर विनय यादव, जागेश्वर डडसेना, लक्ष्मीनारायण साहू, जय कुमार, आर्यन पटेल, विद्या सोनी, अनुभव राज, अर्चित केशवानी, पारस चाँवल, अभय चंद्राकर, जय चंद्राकर, पार्थ वर्मा, ।
*अधिकारी गण :-* अनीस मेमन, अमन यादव & अनिता चौहान।
इस स्पर्धा के सफल कलरीपयतु खेल के खिलाड़ियों का चयन राज्य दल में किया जाएगा जो त्रिवेन्द्रम (केरल) में अगस्त माह में प्रस्तावित राष्ट्रीय कलरीपयतु चैंपियनशिप में भाग लेगा।