दिल्ली:साल दर साल और गर्म होती जा रही है। तापमान ही नहीं बढ़ रहा बल्कि यहां ऐसे क्षेत्रों (हीट आइलैंड) की संख्या भी बढ़ती जा रही है, जहां का तापमान के औसत तापमान से अधिक जा रहा है। सेंटर फार साइंस एंड एन्वायरमेंट की एक रिपोर्ट के अनुसार पिछले दस साल के दौरान राजधानी के औसत तापमान में भी सात डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई है। मई 2014 में औसत तापमान 30-33 डिग्री सेल्सियस के बीच था। कुछ ही इलाके ऐसे थे, जहां का तापमान 33.1 से 34.0 डिग्री सेल्सियस रहा। इसमें भी ज्यादातर उत्तरी एवं दक्षिण पश्चिमी के बाहरी इलाके थे। लेकिन 2022 में दिल्ली के ज्यादातर इलाकों का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा। पूर्वी व मध्य के कुछ इलाके ही 36-40 डिग्री सेल्सियस के बीच रहे।

ब्रेकिंग
- छत्तीसगढ़ का प्रयाग राजिम कुंभ कल्प के स्वागत के लिए तैयार – मुख्यमंत्री
- प्रधानमंत्री ने कहा, ” हम 2047 तक 100 गीगावाट परमाणु ऊर्जा के लक्ष्य के साथ काम कर रहे हैं
- राजिम कुंभ कल्प का भव्य आयोजन 12 से 26 फरवरी तक
- राजिम कुंभ कल्प 2025: राज्यपाल कल 12 फरवरी को करेंगे शुभारंभ
- बृजमोहन अग्रवाल ने मौदहापारा स्थित मतदान केंद्र में सपरिवार किया,मतदान