
रायपुर:तमाम अंतराष्ट्रीय संस्थाओं, संयुक्त राष्ट्र संघ, अंतराष्ट्रीय न्यायालय के द्वार इसे रोकने के फैसले के बावजूद गाजा के बाद अब रफा में फिलीस्तीनी जनता के इजराइली जनसंहार के विरोध में फिलस्तीन की जनता के साथ एकजुटता के इजहार के लिए देश भर में उठ रहे स्वरों की कड़ी में आज 2 जून की शाम 5.45 बजे अंबेडकर प्रतिमा के समक्ष छात्र, नौजवान, महिला, ट्रेड यूनियन, लेखक, रंगकर्मी , पत्रकार, लेखक, प्रगतिशील नागरिक एवं वाम कार्यकर्ता ने प्रदर्शन का आयोजन किया
है ।
अमरीकी साम्राज्यवाद के समर्थन से जारी इस इजराइली अमानवीयता के विरुद्ध आयोजित इस प्रदर्शन मे उन्होंने आम जनता से भी शिरकत की अपील की है । यह जानकारी धर्मराज महापात्र
सचिव सीटू ने दी है।