
नई दिल्ली:लोकसभा चुनाव के बीच अमेरिकी राजनीतिक वैज्ञानिक इयान ब्रेमर ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी को 305 सीटें मिलेगी. इसमें 10 सीटें प्लस और माइनस होने की संभावना है.लोकसभा चुनाव को लेकर पांच चरण होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित अन्य नेता भी बहुमत मिलने का दावा कर चुके हैं. दूसरी ओर विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ में शामिल कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे समेत अन्य नेता कह रहे हैं कि बीजेपी को लोग नकार चुके हैं.
अमेरिका के मशहूर पॉलिटिकल एक्सपर्ट और रिस्क एंड रिसर्च कन्सल्टिंग फर्म यूरेशिया ग्रुप के संस्थापक इयान ब्रेमर ने एक इंटरव्यू में कहा कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. उन्होंने कहा, ”यूरेशिया ग्रुप की रिसर्च में सामने आया है कि बीजेपी के 295 से 315 सीटें जीतने की उम्मीद है.”