नई दिल्ली:नए भारत के शिल्पी, ‘विकसित भारत’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ की संकल्पना को साकार करने हेतु अहर्निश प्रयास कर रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ आज उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वासुदेव तीर्थ की पावन धरा अमरोहा लोक सभा क्षेत्र की जनता-जनार्दन को संबोधित किया।
मुख्यमंत्री ने कहा पिछले 10 वर्षों में प्रधानमंत्री जी ने पूरी मजबूती के साथ देश को दुनिया की अग्रणी अर्थव्यवस्था के रूप में स्थापित करने का कार्य किया है। जनता का विश्वास एक बार फिर मोदी जी के साथ है।अपार स्नेह एवं समर्थन के लिए उन्होंने अमरोहा वासियो का आभार व्यक्त किया।