नई दिल्ली:शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आज बड़ा झटका लगा. दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने ईडी की मांग पर केजरीवाल को 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इससे पहले वह करीब 9 दिनों तक ईडी की हिरासत में रहे। अब उन्हें तिहाड़ जेल ले जाया जाएगा.
अरविंद केजरीवाल को तिहाड़ के जेल नंबर 2 में रखा जाएंगा। इसी जेल में राज्यसभा सांसद संजय सिंह रह रहे थे। उन्हें अब जेल नंबर 5 में भेजा जाएगा.आबकारी से जुड़े नेताओं को एक जेल में रखने के बजाय अलग-अलग जेलों में रखे जाने का चलन है. केजरीवाल को जेल में लाने की तैयारी चल रही है.वे शाम 5 बजे तिहाड़ लाए जाएंगे.