रायपुर :. छत्तीसगढ़ युवा विकास संगठन संचालित विप्र कला, वाणिज्य एवं शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह प्राचार्य डॉ .मेघेश तिवारी के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ ।इस अवसर पर सत्र 2023 -24 में विभिन्न विधाओं के अंतर्गत संपन्न हुए सांस्कृतिक, साहित्यिक और खेलकूद प्रतियोगिता के विजेता और उपविजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया ।
वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में रंगोली ,मेहंदी, चित्रकला,भाषण, वाद विवाद,गोला फेक ,तवा फेक, 100 मीटर दौड़ जैसे लगभग 25 एकल स्पर्धा एवं क्रिकेट, वॉलीबॉल,कबड्डी,बास्केटबॉल जैसे पांच सामूहिक स्पर्धा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किया गया ।
वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में छात्रों को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ.मेघेश तिवारी ने कहा कि अध्ययन- अध्यापन के साथ अन्य गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी से ही विद्यार्थी का प्रतिभा विकसित होता है।
खेलकूद स्पर्धा को प्राथमिकता देने का ही परिणाम है कि लगभग 50 से 60 विद्यार्थी प्रतिवर्ष विभिन्न खेलों में विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करते हैं। सत्र 2024 में इन्टरकॉलेज की विभिन्न प्रतियोगिताओं में विप्र महाविद्यालय लगभग 10 खेलों में विजेता या उपविजेता रही है। अनेक विद्यार्थी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी महाविद्यालय और छत्तीसगढ़ राज्य का नाम रोशन कर चुके हैं।कार्यक्रम का संचालन निधि श्री शुक्ला व रसिका मालवीय ने किया।
इस अवसर पर डॉ. विवेक शर्मा ,डॉ. कैलाश शर्मा, मोहित श्रीवास्तव ,डॉ. आराधना शुक्ला व रीना शुक्ला सहित समस्त प्राध्यापक और बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित है।