बीजापुर :कलेक्टर अनुराग पाण्डेय ने आज भोपालपटनम ब्लॉक के चेरपल्ली एवं बीजापुर ब्लॉक के धनोरा में आयोजित जन समस्या निवारण शिविर में शामिल होकर ग्रामीणों को व्यक्तिगत एवं सामूहिक रूप से शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी दी एवं योजनाओं से लाभान्वित होने के लिए प्रेरित किया मौके पर उपस्थित विभागीय अधिकारियों, ग्रामीणों के मांग एवं पात्रतानुसार योजना से लाभान्वित करने के लिए संवेदनशीलता के साथ उसकी मदद करने उनके दस्तावेजों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
कलेक्टर अनुराग पाण्डेय ने कहा कि आज शासन द्वारा एक बटन दबाने से लाखों-करोड़ों हितग्राहियों के खाते में योजनाओं की राशि त्वरित अंतरित हो जाती है। इसलिए सभी का बैंक पास बुक होना अनिवार्य है। आवश्यक दस्तावेजों के अभाव में खाता नहीं खुलवा पाने के कारण पात्र हितग्राही भी शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं से वंचित हो रहे है। और दस्तावेज बनाने के ग्रामीणों को अलग-अलग कार्यालयों का चक्कर न लगाना पड़े इसलिए प्रशासन अपने सभी विभागों के साथ ग्रामीणों के बीच उपस्थित हो रहे हैं। विभागीय समन्वय से सुगमतापूर्वक सभी प्रकार के दस्तावेज ग्रामीणों को उपलब्ध होना अब आसान हो रहा है।