रायपुर: स्कूल नेशनल वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप पटना बिहार में रायपुर के देवव्रत शर्मा ने कांस्य पदक जीता। जय सतनाम व्यायाम शाला गुढियारी में वेटलिफ्टिंग के अभ्यास करने वाले देवव्रत शर्मा ने पटना बिहार में आयोजित 17 वर्षीय आयु वर्ग वाले स्कूल नेशनल वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2023-24 में 81किलोग्राम वजन वर्ग में 103 किलोग्राम स्नैच ओर 127 किलोग्राम क्लीन एंड जर्क कुल 230 किलोग्राम वजन उठाकर कांस्य पदक जीता है। सरस्वती शिशु मंदिर डंगनिया रायपुर में कक्षा 11वीं के छात्र है। देवव्रत जय सतनाम व्यायाम शाला गुढ़यारी में कोच रुस्तम सारंग एवं अजय दीप सारंग के मार्गदर्शन में अपना नियमित अभ्यास करते है।
देवव्रत के इस उपलब्धि पर जय सतनाम व्यायाम शाला एवं रायपुर जिला भारोत्तोलन संघ से समस्त पदाधिकारियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।