बेमेतरा:एक दिन पहले प्रदेश के नवनियुक्त उपमुख्यमंत्री विजय विजय शर्मा अपने विधानसभा क्षेत्र कवर्धा प्रवास के दौरान रास्ते में उमरिया ढाबा में रुक कर अपने परिचितों से चाय पर चर्चा भी की जिले के भाजपा नेता योगेश तिवारी इस अवसर पर उपस्थित रहे तथा उनके द्वारा चर्चा के दौरान पुराने दिनों की याद भी की जाती रही इससे पहले उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा का भाजपा नेता योगेश तिवारी ढाबा के संचालक राजकुमार तिवारी सिद्धांत तिवारी के नेतृत्व में बड़े ही गर्म जोशी को आत्मीयता से जमकर आतिशबाजी कर स्वागत भी किया गया इस अवसर पर काफी संख्या में भाजपा के नेता एवं ग्रामीण भी उपस्थित रहे जिनमें मुख्य रूप से राजु साहु मनोज सिन्हा उतसव सलुजा बलराम पटेल मनोज दुबे ऋषि तिवारी नीलकन्ठ पटेल मनोज पटेल अजय मिश्रा पीयुष शर्मा उपस्थित थे।

ब्रेकिंग
- सांसद विजय बघेल के जन्मदिन पर योगेश तिवारी ने दी, बधाई
- 7 दिनों तक मैंने असम के जेल की रोटी भी खाई है:अमित शाह
- मुख्यमंत्री ने भगवान राधा-कृष्ण की पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की
- मुख्यमंत्री ने ने अपने गृह ग्राम बगिया में ग्रामीणों संग हर्षोल्लास से मनाई,होली
- शंकराचार्य आश्रम में 16 मार्च को होली मिलन समारोह का आयोजन:धर्मेंद्र महाराज