![20231014_233943](https://chouranews.com/wp-content/uploads/20231014_233943.jpg)
रायपुर:पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा पैसों की डिमांड इसलिए होती थी क्योंकि छत्तीसगढ़ को कांग्रेस ने 10 जनपथ का ATM बनाकर रख दिया था।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा मैं हमेशा से कहता रहा हूँ कि इस सरकार ने सिर्फ प्रदेश की तिजोरी पर डाका डाला है और अब तो यह कांग्रेसी नेता खुद बताने लगे हैं कि आखिर कैसे दिल्ली से खाली थैले लेकर इनके नेता छत्तीसगढ़ आते थे और झोली भर-भरकर छत्तीसगढ़ का पैसा लूटकर ले जाते थे।