नई दिल्ली:राहुल गांधी ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा भारत जोड़ो यात्रा के दौरान मैं युवाओं से पूछता था कि आपने क्या पढ़ाई की है और क्या कर रहे हो?वे कहते थे- इंजीनियरिंग की है, मेडिकल किया है, लीगल स्ट्डीज की है, लेकिन बेरोजगार हैं।जहां भी BJP की सरकार है, वहां युवा बेरोजगार हैं।
राहुल गांधी ने कहा रेलवे स्टेशन पर मुझे एक युवा कुली मिला।मैंने उससे पूछा कि कुली बनने से पहले तुम्हारा सपना क्या था?उसने कहा- मैं इंजीनियर बनना चाहता, सिविल इंजीनियरिंग की है, डिग्री ली है, हजारों रुपए खर्च किए हैं।लेकिन मुझे रोजगार नहीं मिला, इसलिए कुली का काम कर रहा हूं।
यह इस देश की सच्चाई है।