रायपुर: .उच्च शिक्षा विभाग के तत्वावधान में विप्र कला ,वाणिज्य एवं शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय द्वारा आयोजित विप्र ट्रॉफी इंटर कॉलेज क्रिकेट प्रतियोगिता में पूर्व विजेता विप्र कॉलेज ने महाराजा अग्रसेन कॉलेज को 10 विकेट से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया ।महाराजा अग्रसेन कॉलेज पहले बल्लेबाजी करते हुए 80 रन में ऑल आउट हो गई ।रौनक ने सर्वाधिक 31 रन बनाएं ।विप्र कॉलेज के सुधांशु व प्रशान्त ने तीन-तीन विकेट लिए ।जवाब में विप्र कॉलेज ने मात्र 6.3 ओवर में बिना विकेट कोई 83 रन बनाकर जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया। आशुतोष ने 25 गेंद में 43 रन एवं शोभित ने 15 गेंद में 34 रन बनाएं।
विप्र कॉलेज मैदान में प्रतियोगिता के पांचवें दिन खेले गए मैच में रावतपुरा कॉलेज ने शासकीय कुरूद महाविद्यालय को 44 रन से पराजित किया। रावतपुरा कॉलेज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए ।अभिषेक ने 37 गेंद में 64 रन बनाए। जवाब में कुरूद की टीम 115 रन में आलआउट हो गई। अभिजीत और अमर ने तीन-तीन विकेट लिए ।
उपरोक्त जानकारी देते हुए प्राचार्य डॉ. मेघेश तिवारी ने बताया कि 7 नवंबर मंगलवार को क्वार्टर फाइनल के अंतर्गत पहला मैच हरिशंकर एवं प्रगति कॉलेज के बीच व दूसरा मैच दुर्गा कॉलेज एवं यू.टी .डी. के मध्य होगा।

ब्रेकिंग
- कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, “जहां वे (कांग्रेस) जीत जाते हैं, तो वहां के लिए चुनाव आयोग अच्छा है
- छत्तीसगढ़ औद्योगिक भूमि एवं भवन प्रबंधन नियम में सुधार से औद्योगिक विकास को नई दिशा
- प्रत्येक नागरिक बने प्रकृति का प्रहरी – मुख्यमंत्री
- बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस ने किया, मुख्यमंत्री निवास का घेराव
- नए कानूनों को प्रभावी ढंग से लागू करने में अग्रणी भूमिका निभाएगा छत्तीसगढ़ –मुख्यमंत्री