रायपुर : .उच्च शिक्षा विभाग के तत्वावधान में विप्र कला ,वाणिज्य एवं शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय द्वारा आयोजित विप्र ट्रॉफी इंटर कॉलेज क्रिकेट प्रतियोगिता में पूर्व विजेता विप्र कॉलेज ने महन्त कॉलेज को एकतरफा मुकाबले में 10 विकेट से पराजित कर शानदार शुरुआत की। विप्र कॉलेज के प्रशांत 2 ओवर में 8 रन देकर 4 विकेट एवं सुधांशु ने 2 ओवर में 13 रन देकर 4 विकेट के घातक गेंदबाजी के कारण पहले बल्लेबाजी करते हुए महन्त कॉलेज 10.4 ओवर में मात्रा 38 रन ही बना सकी। विप्र कॉलेज ने मात्र 2. ओवर में पी आशुतोष के 17 रन व शोभित के 12 रन की सहायता से बिना विकेट खोए 41 रन बनाकर एकतरफा जीत से प्रतियोगिता में जोरदार आगाज किया ।विप्र कॉलेज मैदान मेब खेले जा रहे प्रतियोगिता के चौथे दिवस पहले मैच में महाराजा अग्रसेन कॉलेज ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 198 रन बनाएं। हितेश 53 रन ,जय 40 रन और रौनक 22 रन की शानदार पारी खेली ।जवाब में शंकराचार्य कॉलेज 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 188 रन बना पाई और मैच 10 रन से हार गई।
आज दूसरा मैच प्रगति कॉलेज और शासकीय धमतरी कॉलेज के बीच खेला गया। पहले बैटिंग करते हुए प्रगति कॉलेज ने 7 विकेट के नुकसान पर 136 रन बनाएं। मोहित ने 30 गेंद में 40 रन और योगेश ने 25 गेंद में 27 रन बनाए ।जवाब में धमतरी कॉलेज की टीम 110 रन में ऑलआउट हो गई ।अतुल ने चार विकेट एवं नवीन व हर्ष ने दो-दो विकेट लिए। इस प्रकार प्रगति कॉलेज ने 26 रन से मैच जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया।
उपरोक्त जानकारी देते हुए प्राचार्य डॉ. मेघेश तिवारी ने बताया कि आज चौथे दिन वरिष्ठ क्रीड़ा अधिकारी डॉ प्रमोद मेने ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच की शुरूआत की।
6 नवंबर सोमवार को क्वार्टर फाइनल मैच के अंतर्गत पहला मैच शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुरूद और श्री रावतपुरा कॉलेज के बीच खेला जाएगा। जबकि दूसरा मैच मेजबान व पूर्व विजेता विप्र कॉलेज एवं महाराजा अग्रसेन कॉलेज के बीच खेला जाएगा।