रायपुर:गोवा में चल रही 37वे राष्ट्रीय खेलों में रायपुर छत्तीसगढ़ के वेटलिफ्टिंग खिलाड़ी सुभाष लहरे ने पुरुष वर्ग के 67 किलोग्राम वजन वर्ग में भाग लेकर सर्विसेज टीम के लिए रजत पदक जीता।
सुभाष लहरे ने स्नैच में 124 किलोग्राम क्लीन एंड जर्क में 156 किलोग्राम कुल 280 किलोग्राम वजन उठाकर यह सफलता हासिल की, सुभाष लहरें रायपुर गुढ़ियारी के निवासी है एवं जय सतनाम व्यायाम शाला में अपना नियमित प्रशिक्षण करते हैं वर्तमान में सुभाष लहरें भारतीय जल सेना में कार्यरत है.