बेमेतरा:किसान नेता योगेश तिवारी ने नवरात्रि के पावन पर्व पर क्षेत्र के विभिन्न गांवों में माँ दुर्गा की पूजा अर्चना की।
योगेश तिवारी कारोकन्या एवं सिलघट, आंदु अतड़गढ़ी ,खमरिया आर, कठिया, टेमरी, ,देवरबीजा,नया पारा खमरिया,मोहभट्ठा पड़पोड़ा में विराजित माँ दुर्गा की पूजा अर्चना कर क्षेत्र वासियों के सुख समृद्धि की कामना की।