रायपुर:25 से 29 अक्टूबर 2023 तक गोवा में आयोजित 37वीं नेशनल गेम्स के लिए वेटलिफ्टिंग खेल के 55kg ग्रुप में रायपुर के विजय कुमार माहेश्वरी का छत्तीसगढ़ टीम में चयन हुआ है। राजधानी के अंतरराष्ट्रीय वेटलिफ्टर अजय दीप सारंग टीम का कोच होंगे।
खिलाड़ी व कोच को रायपुर जिला भारोत्तोलन संघ के समस्त पदाधिकारियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।यह जानकारी रुस्तम सारंग सचिव रायपुर जिला भारोत्तोलन संघ ने दी है।