नई दिल्ली:. भारतीय वायु सेना का C-17 विमान लगभग 6.5 टन मेडिकल और 32 डिजास्टर रिलीफ सामग्री लेकर मिस्र के एल-अरिश हवाई अड्डे के लिए रवाना हुई.भारत ने फिलिस्तीनियों को मानवीय सहायता भेजी है.सहायता सामग्री में दवाएं, सर्जिकल सामान, तंबू, स्लीपिंग बैग, तिरपाल, स्वच्छता सुविधाएं, जल शुद्धिकरण टैबलेट सहित अन्य आवश्यक वस्तुएं शामिल हैं.
इजरायल-हमास के बीच चल रहे युद्ध के बीच भारत ने गाजा के लोगों के लिए मानवीय सहायता भेजी है.हमास पर इजरायल के जवाबी एक्शन की वजह से गाजा के लोग इन दिन बड़े संकट से जूझ रहे हैं.भारत ने मदद के लिए हाथ आगे बढा़ते हुए मानवीय सहायता भेजी है.इस बात की जानकारी विदेश मंत्रालय की तरफ से दी गई है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने अरिंदम बागची ने ट्वीट कर कहा कि भारत गाजा के लोगों के लिए मदद भेज रहा है.भारतीय वायुसेना का C-17 ग्लोबमास्टर विमान राहत सामग्री लेकर मिस्र के अल-अरिश इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गया है.