नई दिल्ली:इज़रायल जहां दक्षिण मोर्चे से घुसकर गाज़ा में जमीनी हमले की तैयारी में है. वहीं, उत्तर में लेबनान की सीमा पर भी उसे मजबूत मोर्चाबंदी करनी पड़ी है.इज़रायल ने कहा है कि जैसे ही खतरे का सायरन बजे, लोग तुरंत नजदीकी शेल्टर होम में जाएं.इज़रायल ने इसे क्लोज मिलिट्री जोन घोषित कर दिया है. साथ ही इज़रायल ने अपने नागरिकों से कहा है कि वे ब्लू लाइन(इज़रायल-लेबनान सीमा) के साढ़े चार किलोमीटर के दायरे में न आएं, क्योंकि यहां वे गोलीबारी के शिकार हो सकते हैं. इज़रायल ने अपने नागरिकों से कहा है कि वह शेल्टरों के नजदीक रहें, ताकि हिजबुल्लाह के हमलों की चपेट में आने से बच पाएं. हिजबुल्लाह की ओर से जारी गोलीबारी के बीच एक शख्स की मौत हो गई थी. इसके बाद इज़रायल की ओर से सीमावर्ती इलाके में रहनेवाले लोगों को ये दिशानिर्देश जारी किये गए हैं.

ब्रेकिंग
- छत्तीसगढ़ का प्रयाग राजिम कुंभ कल्प के स्वागत के लिए तैयार – मुख्यमंत्री
- प्रधानमंत्री ने कहा, ” हम 2047 तक 100 गीगावाट परमाणु ऊर्जा के लक्ष्य के साथ काम कर रहे हैं
- राजिम कुंभ कल्प का भव्य आयोजन 12 से 26 फरवरी तक
- राजिम कुंभ कल्प 2025: राज्यपाल कल 12 फरवरी को करेंगे शुभारंभ
- बृजमोहन अग्रवाल ने मौदहापारा स्थित मतदान केंद्र में सपरिवार किया,मतदान